इस छोटे से लेख को पूरा पढ़ें ताकि आप भी घर पर
नीम के पत्ते और बीज द्वारा नीम का असली शैंपू बना पाए।
नीम का शैम्पू
नीम की निमोलियों को सुखा कर फोड़ कर मिंगी (बीज) निकाल लें।
समान मात्रा में अरीठा मिला कर बहुत बारीक पीस लें।
इस पाउडर की दो चम्मच एक गिलास गर्म पानी में घोल कर सिर धोयें।
इससे जूँएँ, लीकें, सिर की दुर्गन्ध नष्ट हो जायेगी। बाल काले और मुलायम होंगे।