अपने घर के नए और सबसे छोटे सदस्य के लिए अब आप Bal Aadhaar Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
देश का हर एक नागरिक आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और इसके दायरे में अब नवजात बच्चे भी आ गए हैं। अब आप अपने घर के सबसे नन्हे सदस्य के लिए भी आवेदन कर पाएंगे Bal Aadhaar Card का।
UIDAI – का एक ट्वीट में कहा गया है, 5 साल से छोटे बच्चों को एक नीले रंग का बाल आधार कार्ड दिया जाएगा। लेकिन 5 साल से ज्यादा उम्र हो जाने पर यह अमान्य माना जाएगा। तब आपको बायोमैट्रिक अपडेट करना होगा।
लेकिन 5 साल तक किसी प्रकार के तस्वीर का जरूरत नहीं पड़ेगा। बच्चा जब 15 साल का होगा तब तस्वीर खींच कर आधार कार्ड के साथ अपडेट करना होगा।
Bal Aadhar Card का ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे?
1. UIDAI – का ऑफिशियल वेबसाइट खोलिए – uidai.gov.in
2. Aadhaar Card Registration – लिंक पर क्लिक करें।
3. बच्चे का नाम, अभिभावक का नंबर, ईमेल एड्रेस इत्यादि भरिए।
4. ‘Fix Appointment’ टैब पर क्लिक करें।
5. नव जातक का आधार रजिस्ट्रेशन तारीख शेड्यूल करिए।
6. निकटतम आधार इनरोलमेंट सेंटर सिलेक्ट कीजिए।