हरियाणा वासी सभी युवकों के लिए सरकार द्वारा Haryana Saksham Yojana 1 नवंबर 2016 चलाई जा रही है. पढ़े लिखे बेरोजगार युवक Saksham Yojana के तहत लाभ उठा सकते हैं. सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि जितने राज्य में शिक्षित युवक है उनको सरकारी विभागों में तथा कंपनियों में रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा और शासन द्वारा इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 100 घंटे काम करने के ₹2000 से ₹3500 रुपए तक दिया जाएगा.
आप अगर बेरोजगार है और आपका शिक्षा का योग्यता ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर 10+2 अब आपको यह योजना के तहत बेरोजगार भत्ता या मुआवजा दिया जाएगा जिससे आप अपने और अपने परिवार का गुजारा कर सकेंगे. हरियाणा सक्षम योजना के तहत ग्रेजुएट बेरोजगार युवकों को ₹1500 रुपए बेरोजगारी भत्ते मिल मिलाकर (1500+6000) 7500 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा.
वही बात करें तो हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएट युवकों को ₹3000 बेरोजगारी भत्ता मिलाकर (3000+6000) 9000 रुपए रोजगार भत्ते दिया जाएगा. अगर आप बेरोजगार हैं और पढ़े लिखे हैं तभी इस योजना का लाभ लें अगर अभी आप पढ़ाई कर रहे हैं और बेरोजगार है. तो कभी भी योजना के तहत लाभ लेने की कोशिश ना करें इससे प्रशासन द्वारा आप पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है, ध्यान रखें.
Saksham Yojana – हरियाणा सक्षम योजना
आवेदन करने हेतु आपको मोबाइल में एसएमएस के द्वारा बता दिया जाएगा जहां आपको किस प्रकार का काम करना होगा अगर आप प्रशासन द्वारा दिए गए काम को नहीं करते तो आपको Saksham Yojana के तहत भत्ते रोक दी जाएगी. सक्षम योजना के अंतर्गत आपको 1 महीने भर में 100 घंटे काम करना होता है यानी सिर्फ 1 दिन में 4 घंटे काम करना होगा.इस योजना में युवक एवं युवती दोनों ही आवेदन कर सकते हैं.
और यह योजना का लाभ 3 साल तक दी जाएगी और आवेदक का आयु सीमा 18 से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए. और आवेदक के पूरे परिवार किया है वार्षिक 3 लाख से कम होना अनिवार्य है. आवेदन करने समय सभी प्रकार की दस्तावेज साथ रखें. अगर आप आवेदन के लिए प्रस्तुत हैं और आपके पास सारे दस्तावेज उपलब्ध है तो इस लेख मैं हम आपको बताएंगे आप कैसे घर बैठे सक्षम योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Saksham Yojna का उद्देश्य
• राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी के साथ भत्ते मिलेगी.
• बेरोजगार युवकों एवं युवती को ₹6000 प्रतिमा और ₹3000 भत्ते दिया जाएगा.
• दिन के सिर्फ 4 घंटे काम करना है महीने के 100 घंटे
• योजना के तहत लाभार्थियों को शासन विभाग में ट्रेनिंग के रूप में काम दिया जाएगा ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन्हें इंटरशिप दी जाएगी.
• सभी प्रकार की जानकारी मैसेज और ईमेल के द्वारा लाभार्थियों को प्राप्त होगी
• इस योजना का लाभ सिर्फ 3 सालों के लिए दिया जाएगा
• हरियाणा सक्षम युवा योजना का लाभ पहले केवल Post Graduate युवक उठाते थे लेकिन अब इंटरमीडिएट, Graduate और Post Graduate युवक भी उठा पाएंगे.
Saksham Yojna – सक्षम योजना के लाभ
1. भारी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा
2. पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी मिलेगी
3. लाभार्थियों को सरकारी विभागों में काम करने का मौका मिलेगा
4. Saksham Yojna का लाभ 10+2, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उठा सकेंगे.
Saksham Yojna के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
• 10 Marksheet (10th Pass प्रमाण पत्र)
• 12 Marksheet (10+2 प्रमाण पत्र)
• BA Marksheet (ग्रेजुएट के आधार पर आवेदन करने हेतु)
• MA Marksheet (पोस्ट ग्रेजुएट आधार पर आवेद करने हेतु)
• Aadhar Card (आधार कार्ड)
• Residential certificate (निवास प्रमाण पत्र)
• Income proof (आय प्रमाण पत्र)
• Bank Account Passbook.
• Ration card.
• Employment registration card.
बताए गए सभी दस्तावेज सक्षम योजना के तहत लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है. सक्षम योजना के लिए Graduate and Post Graduate, Degree हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब University से Regular मैं होनी चाहिए. और यही यूनिवर्सिटी मान्य है इस योजना के तहत. मतलब दूसरे कोई यूनिवर्सिटी मान्य नहीं है साथी Distance Education से घर बैठे पढ़ाई करके डिग्री लेने वाले इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
सक्षम योजना में Private और Correspondence Degrees माननीय नहीं है. साथी सभी दस्तावेजों को एक फाइल में लगाकर आवेदन के लिए पेश करें और उस पर आवेदक का नाम, फोन नंबर और पता लिखा रहना अनिवार्य है. मतलब आपने ऊपर दिए हुए सभी दस्तावेजों को एक फाइल में लगाकर फाइल के ऊपर अपना नाम, पता और फोन नंबर लिख कर जमा करें ताकि सिर्फ फाइल देख कर ही आवेदक की जानकारी मिल पाए.
Saksham Yojna मैं ऑनलाइन आवेदन करें
1. सक्षम योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा

2. आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर दिए हुए Login/Sign-in पर जाएं और SAKSHAM Yuva पर क्लिक करें.

3. आपके सामने एक नई पेज को लेगी नीचे दिए हुए Sign Up/Register पर क्लिक करें
4. अब आपसे Qualification अपना क्वालिफिकेशन चुने और Go To Registration पर क्लिक करें.
5. अब आपसे आप की Date of birth, Aadhar number, employment register number, Mobile number email ID सही प्रकार की जानकारी मांगी जाएगी. ध्यानपूर्वक साड़ी जानकारी भरें खासतौर पर मोबाइल नंबर और Email Id.

6. मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, साथी दिए हुए Email Id के द्वारा भी OTP आपको प्राप्त होगी यही OTP के द्वारा आपका अकाउंट वेरीफिकेशन होगा.
7. सभी जानकारियों को सही तरह से देख कर Register पर क्लिक कर दें. बस आपका काम पूरा हो गया. अब आपके द्वारा दिए हुए Email Id में लॉगिन पासवर्ड आ जाएगी आप चाहें तो उससे Login कर सकते हैं.
Saksham Yuva Yojna Status Check करें
Saksham Yojana Status Check करने के लिए आपको फिर से सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर दिए हुए Applicant (Detail) पर क्लिक करें. अब आपसे Select District, Qualification, Gender मांगा जाएगा आप जिस जिला से हैं उसे भरें और रजिस्टर करने वक्त जो जो जानकारी आपने दी थी उसके आधार पर सही जानकारी भरकर Search पर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने सारी सारी जानकारी निकल आएगी आप दिए गए जानकारियों में से अपनी स्थिति आप पता कर सकते हैं. क्या आपका एप्लीकेशन माननीय है या उसे रिजेक्ट कर दिया गया है