Vibes Meaning in Hindi – Vibes का मतलब क्या है?

अगर आप भी Vibes Meaning in Hindi क्या होता है इंटरनेट पर ढूंढ रहे है और आपको सही उत्तर नहीं मिल रहा है! तो हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं Vibes का Hindi Meaning क्या होता है और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vibes इस Word को आपने काफी सुना होगा यह बातचीत में बहुत इस्तेमाल होता है। Vibe का Chloral होता है Vibes इसका मतलब होता है जलवा, सिहरन या भावानात्मक संकेत इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर भावात्मक संकेत के लिए किया जाता है।

आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा की यार मुझे अच्छी Vibes नहीं आ रही है! या इसको देख कर मुझे Negative Vibes आती हैं। इस तरीके से Vibes word का इस्तेमाल होता है।

Vibes-meaning-in-hindi
Vibes Meaning in Hindi

इसका मतलब होता है भावानात्मक संकेत यानी उसे देख कर आपको अच्छा महसूस हो रहा है या अच्छे भावानात्मक संकेत आ रहे हैं या बुरे भावानात्मक संकेत आ रहा हैं। यानी आप को Good Vibes आ रही है या Bad Vibes आ रही है।

Morning Vibes Meaning In Hindi – Morning Vibes

Morning Vibes Meaning in Hindi इसके कई सारे मतलब निकल सकते हैं आपने Vibes Meaning In Hindi का मतलब तो जानी चुके होंगे, इसी से मिलता-जुलता मतलब Morning Vibes का भी है. तो आइए जानते हैं क्या है इसका मतलब!

Morning Vibes Meaning in Hindi मतलब है सुबह का जलवा, सुबह का सिहरन, सुबह का भावात्मक संकेत. आप सुबह सुबह उठकर कैसा महसूस करते हैं Morning Vibes यही दर्शाता है. आपको अगर सुबह में अच्छे भावात्मक संकेत आते हैं तो उसको Morning Vibes Meaning in Hindi कहा जा सकता है. 

Positive Vibes Meaning in Hindi – Positive Vibes

Positive Vibes Meaning in Hindi -: इसका मतलब होता है सकारात्मक भावात्मक संकेत अर्थात यह एक सकारात्मक संकेत के बारे में हमें महसूस कराता है। किसी भी प्रकार का सकारात्मक चीजें अगर अच्छी तरह से हमारे जीवन में होती हैं तो उसे Positive Vibes कह सकते हैं। उदाहरण स्वरूप: (आज मैं इस खेल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करूंगा) यह एक Positive Vibes है।

Vibes Meaning in Hindi Meaning of Vibes in Hindi

Vibes Meaning in Hindi -: जलवा, सिहरन या भावानात्मक संकेत आप यह भी समझ सकते हैं आपको क्या महसूस हो रहा है अच्छा या बुरा इससे मिलता जुलता है, अथवा – अच्छी या बुरी भावनाएं जो किसी व्यक्ति, स्थान, या स्थिति में उत्पन्न होती है और जिस के हिसाब से आप प्रतिक्रिया करते हैं.

• महसूस करना.
• किसी परिस्थिति या व्यक्ति में आपको कैसा लग रहा है.
• या किसी परिस्थिति या व्यक्ति के बारे में आप कैसा महसूस कर रहे हैं.
• भावनाएं महसूस करना.

☛ Vibes Synonyms – समानार्थी शब्द

■ Omen – शगुन
■ Clue – संकेत
■ Sign – संकेत
■ Warning – चेतावनी
■ Feeling – अनुभूति

☛ Vibes Antonyms – विलोम शब्द

■ Muteness – मोहन भाव
■ Quiet – शांत
■ Calm – शांत
■ Peace – शांति
■ Quietness – वैराग्य

“अब इसे हम थोड़ा Sentence के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं “

I didn’t like the place – it had bad vibes
“मुझे वह जगह पसंद नहीं आई उससे मुझे बुरे भावानात्मक संकेत आ रहे थे” यानी उस जगह को देखकर आपको अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए वह जगह आपको पसंद नहीं आई।

I’ve Got Bad Vibes About this Place.
इस जगह पर कुछ अच्छा नहीं लग रहा है.

I Have Good Vibes about this Contract
इसका मतलब हुआ – ” मुझे इस अनुबंध से बहुत अच्छी Vibes आ रही हैं यानी कि मुझे यह कॉन्ट्रैक्ट अच्छा लगा इससे मुझे कुछ फायदा होने वाला है” इस कॉन्ट्रैक्ट से अच्छी अनुभव आ रही है उम्मीद है इससे हम लोग कुछ अच्छा ही करेंगे और बहुत अच्छा कुछ होने वाला है।

Sorry, Rita, but I have bad vibes about this guy.
माफ करना, रीटा लेकिन मुझे इस लड़के को लेकर अच्छी भावनाएं नहीं आ रही.

Vibes शब्द का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते है आपको कुछ अच्छा या बुरा हो तो आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शब्द का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं ताकि आप अपने मन की बात सबके बीच इंग्लिश Word में पहुंचा पाए।

Vibes शब्द का इस्तेमाल आप सकारात्मक या नकारात्मक सोच के अंतर्गत किसी भी भाषा में किसी के भी साथ बातचीत में उपयोग में ला सकते हैं यह Word फॉरेन कंट्रीज में काफी बोला जाता है हालांकि जैसे जैसे लोग इंग्लिश सीख रहे हैं और इस Word इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

इस शब्द के माध्यम से आप किसी को भी अपना सकारात्मक सोच या नकारात्मक सोच का परिभाषा समझा सकते हैं ताकि सामने जिससे आप बात कर रहे हैं अगर वह इंग्लिश बोलने में या समझने में माहिर है तो उसको आप अपने इस शब्द के माध्यम से प्रभावित कर सकते हैं। 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए आपको लगभग पता चल ही गया होगा की Vibes का हिंदी मीनिंग क्या होता है Vibes शब्द का इस्तेमाल धीरे धीरे लोग करना शुरू कर चुके हैं और आप भी इंग्लिश सीख रहे हैं या इंग्लिश जानते हैं तो आप भी इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं किसी से बात करने के लिए।

Vibes का Hindi Meaning काफी सहज है आप इसे बहुत ही आसानी से किसी के साथ भी बातचीत करते हुए इस्तेमाल कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यह शब्द इस्तेमाल आप आज ही से करना शुरू कर देंगे क्योंकि यह शब्द रोजाना जीवन में कभी ना कभी आपको इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी ही।

तो इस तरह से Vibes का इस्तेमाल किया जाता है आज से आप भी अपने डेली लाइफ में Vibes Word का इस्तेमाल जरूर करें उम्मीद करता हूं यह लेख आपको काफी पसंद आई होगी पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताइए।

Leave a Comment

घर पर बनाएं नीम का शैंपू 5 मिनट में ! हैरान कर देने वाले हैं हल्दी के फायदे 7 things Americans need to know ! About USA 3 हिस्सों में बंट जाएगा पाकिस्तान ! Kendall Jenner’s Diet Plan: All You Need to Know